Thursday, 7 February 2008

शेयर बाजार लुढ़के, सेंसेक्स 524 अंक गिरा

मुंबई : विदेशी शेयर बाजारों से भारी गिरावट की खबरों के बीच मुनाफावसूली से देश के शेयर बाजारों में पिछले तीन दिन से चली आ रही तेजी पर बुधवार को ब्रेक लगा। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज ( बीएसई ) सेंसेक्स 524 अंक और नैशनल स्टॉक एक्सचेंज ( एनएसई ) निफ्टी ने 161 अंक का गोता लगाया।

कारोबार की शुरुआत से ही बाजार पूरी तरह मंदी की गिरफ्त में था। विदेशी शेयर बाजारों में मंदी और यहां पिछले दिनों आए आईपीओ को निवेशकों का समर्थन नहीं मिलने से बाजार में निराशा का माहौल रहा। एम्मार एमजीएफ के बुधवार को बंद होने वाले इश्यू को ओवरसब्सक्राइब की तुलना में बमुश्किल एक प्रतिशत अधिक आवेदन आए हैं। वहीं दूसरी तरफ वोकहार्ट हास्पिटल के आईपीओ को समर्थन नहीं मिलने से इसके बंद होने की तिथि को दो दिन बढ़ाना पड़ा।

एशियाई शेयर बाजारों में जापान का निक्केइ अमेरिका की मंदी की चिंता में 4.7 प्रतिशत यानी 646.24 अंक टूट कर 13099.24 अंक रह गया। हॉन्गकॉन्ग का हेंगसेंग 1339.24 यानी 6.15 प्रतिशत के नुकसान के दो सप्ताह के न्यूनतम स्तर 23469.46 अंक पर बंद हुआ।

ब्रिटेन के शेयर बाजार भी स्थिरता में खुले हैं। मंगलवार को अमेरिका में बिकवाली के दवाब से डाउ जोंस 252 अंक यानी 1.99 प्रतिशत घट कर 12383.16 अंक पर बंद हुआ। एस एंड पी 500 में 1352.31 अंक पर 2.06 प्रतिशत का नुकसान हुआ। नास्डाक 41.19 अंक यानी 1.73 प्रतिशत के नुकसान से 2346.66 अंक रहा था।

बीएसई में कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स मंगलवार के करीब 425 अंक नीचे 18247.03 अंक पर खुला और इसके बाद यह निरंतर बिकवाली के दवाब में दिखा। सत्र के दौरान यह शुरुआत की तुलना में करीब 27 अंक बढ़ कर ऊंचे में 18274.15 अंक जाने के बाद लुढ़कता हुआ 17936.01अंक तक गिरा। समाप्ति पर इसके मुकाबले हल्के सुधार के बावजूद सेंसेक्स 523.67 अंक यानी 2.91 प्रतिशत के नुकसान से 18139.57 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी 5322.55 के स्तर पर 161.35 अंक नीचे बंद हुआ।

No comments: