Thursday, 7 February 2008

वोकहार्ट: आईपीओ की तिथि दो दिन बढ़ी

नई दिल्ली। शेयर बाजारों में उठापटक के दौर के बीच प्रारम्भिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को पूरा समर्थन नहीं मिलने के कारण वोकहार्ट हॉस्पिटल ने इसके बंद होने की तिथि को दो दिन और बढ़ा दिया है। कम्पनी का इश्यू अब सात फरवरी को बंद होगा।

बैंकिंग सूत्रों के मुताबिक वोकहार्ट हॉस्पिटल के दो करोड़ 51 लाख शेयरों के इश्यू को संस्थागत निवेशकों, कम्पनियों अथवा गैर खुदरा निजी निवेशकों की तरफ से अभी तक एक भी बोली नहीं मिली है जबकि खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित शेयरों को संख्या से मामूली अधिक अभिदान मिला है।

गौरतलब है कि शेयर बाजारों की उठापटक के चलते वोकहार्ट हॉस्पिटल ने इश्यू के लिए पहले से तय मूल्य दायरे में भी खासी कमी की थी। कम्पनी ने इसे पहले 280 से 310 रुपए रखा था, किंतु इश्यू खुलने से मात्र एक दिन पहले अर्थात 31 जनवरी को इसमें भारी कमी करते हुए 225 से 260 रुपए किया था।

आईपीओ के लिए सिटीग्रुप और कोटक इन्वेस्टमेंट बैंकिग मुख्य प्रबंधक थे।

No comments: