Friday, 1 February 2008

रिलायंस पावर में 15 शेयर ही मिलेंगे

रिलायंस पावर के आईपीओ में निवेशकों ने दिल खोलकर आवेदन किया लेकिन हर निवेशक के हिस्से सिर्फ 15 शेयर ही आएंगे।

रिलायंस पावर: आईपीओ में रिकॉर्ड विदेशी आवेदन

कुल मिलाकर इस आईपीओ के लिए 50 लाख निवेशकों ने आवेदन किया था। इनमें से 43 लाख को 15 शेयर मिलेंगे। इनमें से तीन लाख आवेदन खारिज कर दिए गए थे जबकि चार लाख निवेशकों ने 225 शेयर से कम के लिए आवेदन किया था इसलिए उनको कोई आबंटन नहीं होगा। शेयर का आबंटन आज शुरू हो जाएगा।

No comments: