Friday, 1 February 2008

शेयर बाजार अच्छी बढ़त पर खुले

देश के शेयर बाजार आज एक अच्छी बढ़त पर खुले हैं। यहां बैंकिंग, आईटी, धातु, ऊर्जा, तेल व गैस क्षेत्रों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली है।

बाजार में आज फ्यूचर कैपिटल का शेयर सूचीबद्ध हुआ। यह अपनी इश्यू कीमत 765 रुपए के मुकाबले 1,081 के स्तर पर सूचीबद्ध हुआ है।

इस समय धातु क्षेत्र दो फीसदी से ज्यादा, और आईटी, ऊर्जा, तेल व गैस, पीएसयू और तकनीकी क्षेत्र एक फीसदी की बढ़त पर हैं। टिकाऊ उपभोक्ता क्षेत्र गिरने वाला अकेला क्षेत्र है और यह डेढ़ फीसदी से ज्यादा गिर चुका है।

सेंसेक्स में शामिल शेयरों में से सत्यम कम्प्यूटर्स, टाटा स्टील, आईआईसीआई बैंक. एनटीपीसी, एचडीएफसी, टाटा मोटर्स, हिंडाल्को, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा, इंफोसिस और रिलायंस एनर्जी के शेयर बढ़त पर हैं। यहां एसीसी, अम्बुजा सीमेंट, ग्रासिम, हिन्दुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी बैंक और डीलएफ का शेयर सबसे ज्यादा गिरावट पर है।

यहां मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक भी अच्छी खरीद बटोर रहे हैं।

बाजार को वैश्विक बाजारों से मिलेजुले संकेत मिल रहे हैं। कल अमेरिकी बाजारों ने कल जहां एक अच्छी तेजी दिखाई थी वहीं आज एशियाई बाजार उतना अच्छा कारोबार नहीं कर पा रहे हैं। एशियाई बाजार आज कुछ दिशाहीन कारोबार कर रहे हैं और यहां उतारचढ़ाव जारी है।

सुबह 10:16 बजे

मुम्बई शेयर बाजार (बीएसई) का सेंसेक्स 17,872.47 के स्तर पर 223.76 अंक ऊपर और राष्ट्रीय शेयर बाजार (एनएसई) का निफ्टी 5,201.20 के स्तर पर 63.75 अंक ऊपर कारोबार कर रहा है।

मझोले शेयर क्षेत्र का मिडकैप सूचकांक 7,387.20 के स्तर पर 79.15 अंक ऊपर और छोटे शेयर क्षेत्र का स्मॉलकैप सूचकांक 10,190.15 के स्तर के स्तर पर 65.73 अंक ऊपर कारोबार कर रहा है।

सुबह 9:56 बजे

मुम्बई शेयर बाजार (बीएसई) का सेंसेक्स 17,839.28 के स्तर पर 190.57 अंक ऊपर और राष्ट्रीय शेयर बाजार (एनएसई) का निफ्टी 5,201.60 के स्तर पर 64.15 अंक ऊपर कारोबार कर रहा है।

अमेरिकी बाजार

अमेरिकी बाजारों में कल अच्छी तेजी देखी गई। यहां डाओ जोंस 207.53 अंक ऊपर 12,650.36 के स्तर पर, एसएंडपी 500 सूचकांक 22.74 अंक ऊपर 1,378.55 अंक ऊपर और नैस्डेक कम्पोजिट 40.86 अंक ऊपर 2,389.86 अंक ऊपर बंद हुआ।

No comments: