मुम्बई। देश के शेयर बाजारों में पिछले दो कारोबारी दिवसों में जोरदार तेजी के बाद सीमित घटबढ़ वाले कामकाज में मुम्बई शेयर बाजार (बीएसई) का सेंसेक्स आज मात्र तीन अंक की बढ़त हासिल कर पाया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी में 21 अंक का सुधार देखा गया।
कारोबारियों के अनुसार बाजार में सतर्कता भरा माहौल रहा। सत्र के शुरू में हल्की बिकवाली के बाद दोपहर के कारोबार में कुछ सुधार दिखा, किंतु कामकाज समाप्त होते-होते यह तेजी गायब हो गई।
No comments:
Post a Comment