Wednesday, 6 February 2008

सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 727 अंक गिरा

मुंबई। निधियों एवं खुदरा निवेशकों द्वारा की गई सकल बिकवाली की वजह से बंबई शेयर बाजार [बीएसई] का सेंसेक्स बुधवार को शुरुआती कारोबार में 727 अंक गिर गया।

बीएसई का तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स मंगलवार को स्थिर रहने के बाद आज शुरुआती पांच मिनट में 727.15 अंक गिरकर 17,936.01 अंक पर पहुंच गया। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 226.85 अंक गिरकर 5,257.05 अंक पर जा पहुंचा।

No comments: