Tuesday, 5 February 2008

लगातार दूसरे दिन उछले शेयर बाजार

मुम्बई। एशियाई शेयर बाजारों में जोरदार सुधार और निवेशकों के समर्थन से देश के शेयर बाजारों में आज लगातार दूसरे दिन भारी तेजी दर्ज की गई। मुम्बई शेयर बाजार (बीएसई) का सेंसेक्स 418 एवं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 157 अंक के उछाल का साथ बंद हुआ।

कारोबार की शुरूआत से ही बाजार में तेजी का रूख था जो कमोबेश अंत तक बना रहा। बैंकिंग, इंजीनियरिंग, धातु, तेल व गैस और अचल सम्पत्ति क्षेत्र के शेयरों को अच्छा समर्थन मिला। मझोली एवं लघु कम्पनियों के शेयर भी निवेशकों को आकर्षित करने में सफल रहे।

“11वीं योजना में मुख्य जोर कृषि पर”

सेंसेक्स कारोबार की शुरूआत में शुक्रवार के 18,242.58 की तुलना में करीब 250 अंक ऊपर खुला और इस दौरान ऊंचे में 18,895.34 तथा नीचे में 18,439.33 तक गया जो कारोबार की समाप्ति में कुल 417.74 अर्थात 2.29 प्रतिशत के सुधार से 18,660.32 अंक पर बंद हुआ। शुक्रवार को सेंसेक्स में चार दिन की गिरावट के बाद 500 अंक से अधिक का उछाल आया था।

एशियाई शेयर बाजारों में हांगकांग का हेंगसेंग 3.8 प्रतिशत अर्थात 908.50 अंक की जोरदार बढ़त के साथ 25,032.38 अंक पर बंद हुआ। जापान का निक्केई 362.59 अर्थात 2.7 प्रतिशत की तेजी से 13,859.70 अंक पर पहुंच गया। चीन का शंघाई कम्पोजिट सूचकांक 8.13 प्रतिशत के उछाल से 4,672.17 अंक पर बंद हुआ। पाकिस्तान के कराची स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक 13,995 अंक पर 20.50 अंक ऊपर रहा।

जैगुआर सौदे का फायदा फिएट को भी

एनएसई का निफ्टी 146.25 अंक की बढ़त से 5,463.10 अंक पर बंद हुआ।

बीएसई में सत्र के दौरान मिडकैप 3.14 प्रतिशत अर्थात 243.37 अंक की तेजी लेकर 7761.54 अंक पर बंद हुआ। लघु कम्पनियों का सूचकांक 10,072.32 अंक पर 289.46 अंक अर्थात 2.87 प्रतिशत उपर रहा। अन्य सूचकांकों में सर्वाधिक बढ़त अचल सम्पत्ति क्षेत्र में 644.13 अंक की दर्ज की गई। इस्पात के दाम बढ़ाए जाने के बीच धातु वर्ग का सूचकांक 528.03 अंक बढ़ गया। इंजीनियरिंग सूचकांक में 362.90 अंक की बढ़ोतरी दर्ज गई। बैंकेक्स 220.64 अंक, तेल व गैस 270.51 और आईटी सूचकांक 163.34 अंक बढ़े।

मझोली और लघु कम्पनियों के शेयरों को मिले जोरदार समर्थन से बीएसई का रूख सकारात्मक रहा। सत्र के दौरान कुल 2,844 कम्पनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इसमें 79.82 प्रतिशत अर्थात 2,273 कम्पनियों के शेयर ऊंचे में बंद हुए जबकि 534 अर्थात 18.78 प्रतिशत में गिरावट दर्ज की गई। 37 कम्पनियों के शेयर स्थिर थे। सेंसेक्स की 30 कम्पनियों में 26 फायदे और चार नुकसान में रहे।

निवेशकों को सतर्कता बरतने की जरुरत

रिलायंस कम्युनिकेशन की अनुषंगी इकाई रिलायंस इंफ्राराटेल का आईपीओ लाए जाने की खबरों के बीच सेंसेक्स में लाभ पाने वाला अग्रणी शेयर रहा। कम्पनी का शेयर कारोबार के दौरान ऊंचे में 699.80 रुपए और नीचे में 625 रुपए आने के बाद कुल 11.96 प्रतिशत अर्थात 73.20 रूपए की छलांग के साथ 685 रुपए पर बंद हुआ। अचल सम्पत्ति कम्पनी डीएलएफ में 8.54 प्रतिशत अर्थात 69.45 रूपए का फायदा हुआ। सत्र की समाप्ति पर इसका भाव 883 रूपए था।

आईटी वर्ग की चारों बडी कम्पनियों टीसीएस, इंफोसिस, विप्रो और सत्यम के शेयरों में तीन से लेकर छह प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। सेंसेक्स में सर्वाधिक भारांक रखने वाला रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 50.95 रूपए अर्थात दो प्रतिशत की बढ़त से 2,592.60 रुपए पर बंद हुआ। स्टेट बैंक में 3.93 प्रतिशत और टाटा स्टील 3.39 प्रतिशत के फायदे में रहे।

धातु क्षेत्र के शेयर खरीदने की सलाह

नुकसान वाले शेयरों में एचडीएफसी बैंक 1.21 प्रतिशत अर्थात 19 रूपए घट कर 1,548.25 रुपए का रह गया। मारुति सुजुकी में 896.55 रुपए पर 8.20 रूपए का घाटा हुआ। भेल और रिलायंस एनर्जी सेंसेक्स के नुकसान वाले अन्य शेयर थे।

No comments: