Friday, 1 February 2008

अमेरिकी बाजार में शानदार तेजी

दुनिया के सबसे बड़े ‘बॉन्ड इंश्योरर’ (बीमाकर्ता) के ‘ट्रिपल ए’ रेटिंग बरकरार रखने की उम्मीद में कल अमेरिकी शेयर बाजारों में अच्छी तेजी देखने को मिली।

शेयर बाजार इस साल भी उछलेंगे: कोटक

बॉन्ड इंश्योरर (बीमाकर्ता) एमबीआई ने कहा कि मार्टगेज की समस्या से निपटने के लिए उसके पास काफी कैश है। और कहा कि अपना ‘ट्रिपल ए’ रेटिंग गिरने के कगार पर नहीं है।

इस खबर से डाओ जोंस 207 अंक की तेजी दिखाते हुए 12,650 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नैस्डेक 40 अंक की बढ़त के साथ 2,389 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एसएंडपी500 22 अंक की बढ़त के साथ 1,378 के स्तर पर बंद हुआ।

No comments: