फर्स्टकॉल इंडिया इक्विटी एडवाइजर के वीवीएलएन शास्त्री की राय है कि मारुति सुजुकी को सम्भालकर रखें।
शास्त्री ने ‘सीएनबीसी-टीवी18’ से कहा, “मारुति सुजुकी चार पहिया वाहन बनाने वाली कम्पनियों में अकेली कम्पनी है, जो लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है। दिसम्बर 2007 में वाहनों की बिक्री पर गौर करें तो कम्पनी 19.7 फीसदी प्रगति बिक्री में दिखा रही है। निर्यात में 49 फीसदी इजाफा हुआ है। दूसरी कार कम्पनियों से तुलना करें तो यह असाधारण प्रदर्शन दिखाई देता है। तीसरी तिमाही में कम्पनी ने मुनाफे में 24 फीसदी सुधार दिखाया है।”
उन्होंने आगे कहा, “आय के हिसाब से 11 का गुणक आता है। लम्बी अवधि के नजरिए से देखा जाए तो शेयर आकर्षक है। अभी इसे सम्भालकर रखा जा सकता है। बुनियादी घटकों को ध्यान में रखें तो इसका शेयर भाव 1,200 से 1,400 रुपए के करीब कहीं हो सकता है। आप अच्छा माहौल बनने का इंतजार कर सकते हैं। यह एक ऐसा शेयर है, जिसमें फिर से अच्छी खरीदी निकल सकती है।”
No comments:
Post a Comment