Thursday, 17 January 2008

फ्यूचर कैपिटल: आईपीओ 116 गुना बिका

बिना शोर शराबे के आज फ्यूचर कैपिटल होल्डिंग का आईपीओ बंद हो गया। यह आईपीओ 116 गुना खरीदा गया है। इस कम्पनी की प्रवर्तक (प्रमोटर) पैंटालून है। वित्तीय सेवा क्षेत्र की इस कम्पनी को निवेशकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है।

इस इश्यू में क्यूआईबी का हिस्सा 35 गुना, एचएनआई का 14 गुना और खुदरा निवेशकों का हिस्सा 15 गुना खरीदा गया है।

No comments: