नई दिल्ली - आईटी शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रही ऐपटेक लिमिटेड को प्रोजेक्ट मैनेमजेंट इंस्टीट्यूट [पीएमआई] ने ग्लोबल रजिस्टर्ड एजुकेशन प्रोवाइडर [आरईपी] का दर्जा प्रदान किया है। कंपनी अब दुनिया भर में प्रोजेक्ट मैनेजमेंट पेशेवरों को पीएमआई से मान्यता प्राप्त प्रशिक्षण सेवा देना शुरू करेगी। कंपनी की योजना के मुताबिक वर्ष 2008 के दौरान 5000 पीएमपी को प्रशिक्षण देने की है।
कंपनी के कार्यकारी उपाध्यक्ष नीलेश वानी ने कहा कि शिक्षा प्रदान करने वाली कंपनी के रूप में ऐसा पाठ्यक्रम उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा जिसके जरिए खास क्षेत्र में पूरी तरह से कुशल पेशेवर तैयार हो सकें और रोजगार के बाजार में उनकी साख बने।
No comments:
Post a Comment