बड़े से बड़ा और उससे भी बड़ा। आईपीओ लाने के लिए कुछ ऐसी ही होड़ चल रही है। संचार मंत्री ए.राजा ने कल कहा कि बीएसएनएल भी आईपीओ लाएगी, वो भी चालीस हजार करोड़ रुपए का यानी अनिल अम्बानी के रिलायंस पावर के आईपीओ से चार गुना बड़ा।
लगातार नई ऊंचाइयां छूते शेयर बाजार में अब सरकारी कम्पनी बीएसएनएल भी कूदने की तैयारी कर रही है। बीएसएनएल का मानना है कि उसकी कम्पनी का मूल्यांकन करीब चार लाख करोड़ रुपए है। अब कम्पनी अपनी दस प्रतिशत इक्विटी को पूंजी बाजार में लाने की तैयारी में है। इसके लिए प्रस्ताव भी सरकार के पास भेजा जा चुका है।
बीएसएनएल का राजस्व साल 2006-07 में करीब 40 हजार करोड़ रुपए था और मुनाफा करीब सात हजार आठ सौ करोड़ रुपए का था। कम्पनी अपने जीएसएम मोबाइल सेवा विस्तार के लिए काम कर रही है। इस पर 15 हजार करोड़ रुपए खर्च होने की उम्मीद है।
कम्पनी का कहना है कि आईपीओ से जुटाए गए पैसे का इस्तेमाल ‘थ्री जी’ और ‘आईपीटीवी’ जैसी सेवाएं शुरु करने में किया जा सकता है। हालांकि आईपीओ कब तक आएगा और कितनी इक्विटी डाल्यूट की जाएगी, इस पर अंतिम फैसला सरकार को लेना है।
No comments:
Post a Comment