Tuesday 8 January, 2008

बिल्डिंग मटीरियल पर टैक्स कटौती करे सरकार

नई दिल्ली : वाणिज्य मंत्री कमलनाथ ने सोमवार को कहा कि सरकार को निर्माण उद्योग की बिल्डिंग मैटीरियल्स पर ड्यूटी और टैक्सों में कटौती की मांग पर विचार करना चाहिए। कमलनाथ यह बयान वित्त मंत्री पी. चिदंबरम द्वारा बजट पूर्व सलाह-मशवरा शुरू किए जाने के बीच आया है। उन्होंने कहा कि मैं एक ऐसे सेक्टर को बढ़ावा देने वाले कदमों का समर्थन करता हूं, जहां भारी डिमांड है।

वाणिज्य मंत्री ने यहां रीयल एस्टेट पर हुए एक सम्मेलन के मौके पर यह बात कही। कॉनफेडरेशन ऑफ रीयल एस्टेट डिवेलपर्स ऑफ इंडिया (सीआरईडीएआई) के एक आकलन के मुताबिक, देश में मकान बनाने पर 27,000 रुपये प्रति वर्ग फुट का जो खर्च आता है, उनमें से 700 रुपये टैक्सों और ड्यूटी की लागत होती है। नाथ के मुताबिक, टैक्स और ड्यूटी का यह बोझ चिंता का विषय है।

No comments: