आज देश के शेयर बाजार अच्छी बढ़त पर खुले हैं। सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 485 अंक की तेजी पर है और 18 हजार के स्तर के ऊपर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी 137 अंकों की अच्छी तेजी देखी जा रही है।
यहां सभी दिग्गज शेयर खरीदारी की अगुवाई कर रहें हैं और सेंसेक्स के सभी शेयर बढ़त पर हैं। यहां टिकाऊ उपभोक्ता क्षेत्र को छोड़कर बाकी क्षेत्रीय सूचकांक एक से तीन फीसदी की तेजी पर हैं। टिकाऊ उपभोक्ता क्षेत्र तीन फीसदी की गिरावट पर है।
सुबह 9:56 बजे
मुम्बई शेयर बाजार (बीएसई) का सेंसेक्स 18,078.92 के स्तर पर 484.85 अंक ऊपर और राष्ट्रीय शेयर बाजार (एनएसई) का निफ्टी 5340.60 के स्तर पर 137.20 अंक ऊपर कारोबार कर रहा है।
No comments:
Post a Comment