Friday, 18 January 2008

रिलायंस कैपिटल में 3003 रुपए का लक्ष्य

एडेलवाइस रिसर्च ने रिलायंस कैपिटल को 16 जनवरी 2008 की रिपोर्ट में 3003 रुपए तक का लक्ष्य मूल्य दिया है।

इस रिपोर्ट के अनुसार

रिलायंस कैपिटल अभी आक्रामक निवेश और विकास के दौर से गुजर रही है। हमारा मानना है कि अगले दो-तीन साल में रिलायंस कैपिटल का शेयर विकास के रास्ते पर चलता रहेगा। कम्पनी के नए वेंचरों में रिटेल ब्रोकिंग और कंज्यूमर फाइनेंसिंग को पिछले छह माह में अच्छी तेजी मिल गई है(उम्मीद से ज्यादा)।

मनी के ग्राहकों की संख्या रोजाना 5000-6000 बढ़ रही है। दिसम्बर 2007 को ग्राहक आधार 300000 तक पहुंच रहा है। ब्रोकिंग के अलावा तीसरी पार्टी का वितरण कारोबार भी चल रहा है। वह काउंटर के जरिए सोने के सिक्के की बिक्री कर रही है। रिलायंस कंज्यूमर फाइनेंस ने छह माह में ही 23 अरब रुपए का कंज्यूमर लोन बांट दिया है।

कम्पनी के 2009 और 2010 के वित्त वर्ष में 100-150 अरब डॉलर का कंज्यूमर लोन बांटने की पूरी उम्मीद है। हाल ही में विकास के आंकड़े देखे जाएं तो रिटेल ब्रोकिंग और कंज्यूमर फाइनेंसिंग में कामकाज सुधरा है। हम रिलायंस कैपिटल का एसओटीपी मूल्य 2,259 रुपए प्रति शेयर 2009 के लिए कर दिया है और 2010 के लिए 3,003 रुपए कर दिया है।

No comments: