Friday, 11 January 2008

डॉलर के मुकाबले रुपया स्थिर रहा

मुम्बई। अंतर बैंकिंग विदेशी मुद्रा बाजार में आज अच्छी आमद के बावजूद रिजर्व बैंक के सम्भावित हस्तक्षेप से डॉलर के मुकाबले रुपया कमोबेश स्थिर रहा।

डीलरों के मुताबिक सत्र के दौरान विनिमय दर में बहुत अधिक उठापटक नहीं दिखी। ऊंचे में 39.30 रुपए और नीचे में 39.26 रुपए रहने के बाद समाप्ति पर विनिमय दर पहले के 39.27-39.28 रुपए पर टिकी रही।

रिजर्व बैंक ने कारोबार के लिए संदर्भ दर 39.29 रुपए पर अपरिवर्तित रखी। छह माह और एक वर्ष के प्रीमियम क्रमश 1.71 तथा 1.39 प्रतिशत पर मामूली ऊंचे रहे।

No comments: