अमेरिकी और एशियाई बाजारों के खराब प्रदर्शन के बाद जैसी कि उम्मीद की जा रही थी, भारतीय बाजारों ने भी बेहद कमजोर शुरुआत की है। यहां सेंसेक्स 236 अंक और निफ्टी 83 अंक नीचे खुला है।
शेयर बाजारों को आज भी रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर का साथ नहीं मिल रहा हैं और यह 41 रुपए और हल्का हो गया है। यहां सभी क्षेत्रीय सूचकांक गिरावट के साथ खुले हैं। सबसे ज्यादा गिरावट बैंकिंग क्षेत्र में है, पूंजीगत वस्तु क्षेत्र, ऊर्जा, अचल सम्पत्ति और पीएसयूओ क्षेत्र भी बड़ी गिरावट में खुले हैं।
मुम्बई शेयर बाजार (बीएसई) का सेंसेक्स 19464.64 के स्तर पर 236.18 अंक नीचे और राष्ट्रीय शेयर बाजार (एनएसई) का निफ्टी 5830.20 के स्तर पर 83.00 अंक नीचे कारोबार कर रहा है।
No comments:
Post a Comment