Tuesday 8 January, 2008

रिलायंस और जीएमआर लगाएंगी टूआस पावर की बोली

मुंबई : सिंगापुर की पावर कंपनी 'टूआस पावर' की बोली लगाने के लिए दो भारतीय फर्मों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। ये हैं- रिलायंस एनर्जी और जीएमआर इन्फ्रास्ट्रक्चर। वहीं, भारत की प्राइवेट सेक्टर की सबसे बड़ी पावर कंपनी 'टाटा पावर' इस दौड़ से बाहर हो गई है।

टूआस पावर के अधिग्रहण के लिए रिलायंस इंडस्ट्री और जीएमआर को चार अंतरराष्ट्रीय कंपनियों से मुकाबला करना होगा। इनमें 'चाइना लाइट एंड पावर' और 'हांगकांग इलेक्ट्रिक' भी शामिल हैं। टूआस पावर कंपनी की कीमत करीब 2 बिलियन अमेरिकी डॉलर (करीब 79 अरब रुपये) आंकी गई है। टाटा पावर, रिलायंस एनर्जी और जीएमआर ने सिंगापुर के इस फर्म के अधिग्रहण के लिए बोली का आवेदन 12 दिसंबर को दिया था।

No comments: