मुंबई.अनिल धीरुभाई अम्बानी (एडीए) समूह की कम्पनी रिलायंस पावर का आईपीओ आज खुलते ही ओवरसब्सक्राइब (पूरा बिकना) हो गया। अब तक की जानकारी के मुताबिक रिलायंस पावर का आईपीओ सात गुना ओवर सब्सक्राइब हो चुका है।
रिलायंस पावर का यह आईपीओ अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ है। इस आईपीओ के जरिए रिलायंस पावर ने 11 हजार सात सौ करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य रखा है।
यह आईपीओ 15 जनवरी से लेकर 18 जनवरी खुला रहेगा। इसके तहत दस रुपए सममूल्य के 26 करोड़ शेयर जारी किए जाएंगे। निर्गम का मूल्य 100 प्रतिशत बुक बिल्डिंग के जरिए तय किया जाएगा।
निर्गम की मूल्य सीमा (प्राइस बैंड) प्रति शेयर 405 से 450 रुपए के बीच तय की गई है। खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों को बुक बिल्डिंग की कार्यवाही पूरी होने पर निर्धारित निर्गम मूल्य में 20 रुपए की छूट प्रदान की जाएगी।
No comments:
Post a Comment