Monday, 21 January 2008

कोलगेट पामोलिव में लक्ष्य 525 रुपएः गुजराल

तकनीकी विश्लेषक अश्वनी गुजराल की राय है कि कोलगेट पामोलिव में लक्ष्य 525 रुपए का है।

गुजराल नेे कहा, “कोलगेट पामोलिव को 430-435 रुपए पर समर्थन मिल रहा है। इसमें लक्ष्य 525 रुपए है। मैं तो इस तरह के बाजार में हर कोई चीज खरीदने के पक्ष में नहीं हूं। अब भी बाजार में गिरावट दिखाई दे रही है। जब तक बाजार अस्थिर है, मुझे लगता है कि एफएमसीजी कई दूसरे क्षेत्रों के मुकाबले अच्छा प्रदर्शन करेगा। अगर कोई खरीदना ही चाहता है तो उसे रक्षात्मक रवैया इस्तेमाल करना चाहिए।”

No comments: