Thursday, 24 January 2008

अमेरिका की तर्ज पर नहीं घटॆगी ब्याज दर

मुंबई: अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में 0.75 प्रतिशत की कटौती किए जाने भर से यह तय नहीं हो जाता कि रिजर्व बैंक भी अपनी मौद्रिक नीति की समीक्षा के वक्त यही कदम उठाए। यह बात देश की सबसे बड़ी बैंक ने कही।

स्टैट बैंक के चेयमैन ओपी भट्ट ने कहा, फेडरल रिजर्व द्वारा अमेरिका में की गई ब्याज दरों में कटौती के बाद हो सकता है कि सरकार ब्याज दरों में बढ़ोतरी न करे, लेकिन इनके अपनेआप कम होने की कोई संभावना नहीं है। अपनी मौद्रिक नीति की समीक्षा के वक्त रिजर्व बैंक को अन्य बातों का भी ध्यान रखना होता है।

भट्ट ने कहा कि यहां के हालात अमेरिका से जुदा हैं। इन पर विचार करने के बाद भी रिजर्व बैंक के अधिकारी इस बारे में कोई निर्णय लेंगे। यहां भी ब्याज दर घटाने का प्रमुख आधार परिणाम ही होगा।

No comments: