नई दिल्ली: वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा है कि पिछले दो दिनों से शेयर बाजार में हुए हार्ट ब्रेकिंग क्रैश के बाद भी निवेशक अपने होश न खोएं सरकार उनकी मदद के लिए पर्याप्त तरलता उपलब्ध कराएगी।
चिदंबरम ने कहा, मुझे रिजर्व बैंक और अन्य सभी बैंकों ने आश्वस्त किया है कि वे शेयर दलालों और निवेशकों को पर्याप्त तरलता उपलब्ध कराएंगे। इसकी कोई समस्या नहीं है। विश्व आर्थिक मंच में में हिस्सा लेने दावोस रवाना होने से पहले चिदंबरम ने उम्मीद जताई कि निवेशक फिर बाजार की ओर रुख करेंगे।
वित्त मंत्री बोले, पश्चिम में व्याप्त समस्याओं का हमारे बाजार पर हावी होने नहीं दिया जाएगा। हमारी अर्थव्यवस्था विकसित देशों की अर्थव्यवस्था से अलग है।
No comments:
Post a Comment