देश के शेयर बाजार आज एक सामान्य बढ़त के साथ खुले हैं। यहां सेंसेक्स 90 और निफ्टी आठ अंक ऊपर हैं। मिडकैप सूचकांक लगभग बिना किसी घटबढ़ के खुला है। यहां सभी क्षेत्रीय सूचकांक भी बढ़त पर हैं।
शुरुआती कारोबार में टिकाऊ उपभोक्ता, तेल व गैस और बैंकिंग शेयर बढ़त पर है। बढ़त वाले प्रमुख शेयरों में रिलायंस कम्युनिकेशन, एसबीआई, बजाज ऑटो, रिलायंस, आईसीआईसीआई बैंक, भेल और टाटा मोटर्स के शेयर शामिल हैं। इस बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर अपने अब तक के सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गया है।
मुम्बई शेयर बाजार (बीएसई) का सेंसेक्स 20805.10 के स्तर पर 223.02 अंक ऊपर और राष्ट्रीय शेयर बाजार (एनएसई) का निफ्टी 6176.75 के स्तर पर 19.80 अंक ऊपर कारोबार कर रहा है।
No comments:
Post a Comment