Tuesday, 1 January 2008

एस्टीम का प्रॉडक्शन बंद करेगी मारुति

नई दिल्ली : कार मार्केट लीडर मारुति सुजूकी इंडिया ने अपने मॉडल एस्टीम का प्रॉडक्शन बंद करने का फैसला किया है। सूत्रों का कहना है कि कंपनी के मानेसर स्थित प्लांट के प्रॉडक्शन में फिर से ऑपरेशन 2 जनवरी को शुरू होगा और इसके बाद से एस्टीम का प्रॉडक्शन बंद कर दिया जाएगा।

हालांकि इसके बदले सेडान कैटिगरी की कार स्विफ्ट का नया वर्जन लॉन्च किया जाएगा। कंपनी की नई स्विफ्ट मार्च 2008 तक बाजारों में उपलब्ध होगी। 1.3 लीटर पेट्रोल इंजन वाली एस्टीम भारतीय सड़कों पर 1994 से चल रही है। कंपनी ने नवंबर महीने में 1,000 एस्टीम की बिक्री की है। कंपनी शुरू में स्विफ्ट का पेट्रोल वर्जन लॉन्च करेगी और बाद में 2008 के आखिर तक डीजल वर्जन भी लॉन्च करने की योजना है।

No comments: