Tuesday, 15 January 2008

रिलायंस पावर का आईपीओ आज से

मुबंई- अनिल धीरुभाई अंबानी ग्रुप (एडीएजी) का बहुप्रतिक्षित रिलायंस पावर आईपीओ 15 जनवरी को खुलकर 18 जनवरी को बंद होगा। 405 रुपए के आधार पर कंपनी 10530 और 450 रुपए के हिसाब से 11700 करोड़ रुपए जुटाएगी। दोनों ही स्थितियों में यह देश का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ होगा।

आईपीओ की अन्य खास बातें

- कंपनी 10 रुपए फैस वैल्यू वाले 26 करोड़ इक्विटी शेयर्स जारी कर रही है।
-इश्यू के लिए 405 से 450 रुपए का प्राइज बैंड तय किया गया है।
- खुदरा निवेशकों को प्राइज बैंड पर 20 रुपए का डिस्काउंट मिलेगा। 225 शेयर्स के आवेदन पर यदि 20 रुपए का डिस्काउंट मिलता है तो उसे 430 रुपए से 96750 रुपए भरने होंगे।
-निवेशक इसके लिए न्यूनतम 15 और अधिकतम 225 शेयर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं।

No comments: