Thursday, 31 January 2008

अमेरिकी बाजार कल फिर टूटे

फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर में आधा फीसदी कटौती के बावजूद दो दिन की तेजी पर कल अमेरिकी बाजार में लगाम लग गई।

डाओ जोंस 37 अंक की गिरावट के साथ 12,442 के स्तर पर बंद हुआ जबकि नैस्डेक नौ अंक गिरकर 2,349 के स्तर पर बंद हुआ और एसएंडपी500 छः अंक गिरकर 1,355 के स्तर पर बंद हुआ।

No comments: