Saturday, 5 January 2008

सोने की शान में और इजाफा

नई दिल्लीः पेट्रोलियम गर्म होने से इंटरनैशनल तेजी को देखते हुए शुद्ध सोना 30 रुपये और बढ़कर 11,050 रुपये प्रति 10 ग्राम के उच्चस्तर पर बताया गया। चांदी हाजिर भी 19,560 रुपये पर 10 रुपये बेहतर रही। अमेरिका में भी पेट्रोलियम गुरुवार को 100 डॉलर होने के बाद 97.62 डॉलर प्रति बैरल रह गया था, लेकिन फिर यह 99.33 डॉलर होने की खबर थी। उधर लंदन में सोना गुरुवार दोपहर की तुलना में 859 डॉलर के बजाय ऊंचे में 866.10 डॉलर होकर शुक्रवार को 865 डॉलर बताया गया। पश्चिमी निवेशकों को स्वर्ण निवेश में सुरक्षित स्वर्ग नजर आता है। अमेरिका में इस महीने ब्याज दर 0.25 फीसदी घटने की आशा की जाती है। हालांकि सोने में हाजिर भौतिक मांग जीरो रही, लेकिन लंदन में घट-बढ़ के हिसाब से शुद्ध सोना ऊंचे में 11,070 रुपये तक बाजारवाणी हुई। गुरुवार को बैंकों के जरिए 200 किलो के लगभग पूर्व सौदे का सोना आया। पेट्रोलियम की तेजी और डॉलर की कमजोरी को देखते हुए सोना शुक्रवार को 11,020 के बजाय 11,050 रुपये प्रति 10 ग्राम बताया गया। स्वर्ण डबलरोटी एक किलोबार 11,000 रुपये थी।

लंदन में प्लेटिनम गुरुवार को 1,535 से बढ़कर 1,545 डॉलर प्रति आउंस के शिखर स्तर पर पहुंचने की खबर थी। इसके समर्थन में न्यू यॉर्क वालों की कमजोर बिकवाली को देखते हुए लंदन चांदी 1,524 से बढ़ती हुई 1,535 सेंट प्रति आउंस हो गई। नतीजतन यहां चांदी हाजिर 19,560 रुपये पर 10 रुपये बेहतर सुनी गई। गुरुवार को 5,000 किलो चांदी की आवक होने का अनुमान लगाया गया। उल्लेखनीय है कि पिछले 20 अप्रैल 2006 में चांदी 22,500 रुपये प्रति किलो हुई थी। उस समय लंदन भाव 1468 सेंट और 13 मई को 1505 सेंट हुए थे।

No comments: