मुम्बई। पिछले कई दिन से डॉलर के मुकाबले स्थिर बने रुपए पर आज अंतर बैकिंग विदेशी मुद्रा बाजार का मामूली दबाव देखने को मिला। सत्र की समाप्ति पर एक डॉलर की कीमत गत दिवस के 39.2750-39.2850 रुपए की तुलना में दो पैसे बढ़कर 39.39-39.30 रुपए पर पहुंच गई।
कारोबार के दौरान डॉलर-रुपया विनिमय दर 39.26 से 39.2950 रुपए के बीच में रही। वैश्विक शेयर बाजारों की गिरावट के चलते यहां के बाजारों में लगातार दूसरे दिन तगड़े नुकसान का असर रुपए पर दिखा।
डीलरों का कहना है कि आने वाले दिनों में डॉलर का प्रवाह बढ़ने की उम्मीद है, जिसे देखते हुए रुपए पर बहुत अधिक दबाव की संभावना नजर नहीं आ रही है।
रिजर्व बैंक ने कारोबार के लिए संदर्भ दर पहले के 39.27 रुपए पर अपरिवर्तित रखी। छह माह और एक वर्ष की प्रीमियम दरें क्रमश: 2.03 तथा 1.67 प्रतिशत पर मामूली नीचे रही।
No comments:
Post a Comment