मुंबई. सेंसेक्स की चौथी गिरावट की आखिर सबसे बड़ी वजह क्या है?
1. बाजार की गिरावट में निश्चित तकनीकी स्तरों पर एफआईआई और स्थानीय ब्रोकरेज द्वारा बास्केट सेलिंग (कंप्यूटर प्रोग्राम आधारित बिकवाली) की जाती है।
2. शुक्रवार को आमतौर पर कारोबारी अपनी पोजीशन आगे ले जाते हैं, लेकिन इस समय डो जोंस में आने वाले गिरावट के जोखिम को सोमवार तक ले जाने के पक्ष में नहीं दिख रहे।
3. कुछ हेज फंडों ने अमेरिका जैसे बाजारों में हुए नुकसान की भरपाई भारत जैसे बाजार में ऊपरी स्तरों पर मुनाफा वसूली से करते हैं।
4. विदेशी संस्थागत निवेशकों ने भारतीय शेयर बाजार में पिछले कुछ सत्रों के दौरान बजाय नया धन लगाने के बिकवाली का जोर तेज किया है।
No comments:
Post a Comment