नई दिल्ली- बैंकों से कर्ज पर ब्याज दरों में कमी की बाट जोह रहे लोगों के लिए अच्छा समाचार है। वित्तमंत्री पी. चिदंबरम ने शुक्रवार को बैंकों के समक्ष ब्याज दरों में आधा प्रतिशत तक कमी लाने की अपनी इच्छा व्यक्त की है।
उन्होंने बैंकों को ऊँची दर पर जमा पूँजी नहीं स्वीकारने की भी हिदायत दी है। वह चाहते हैं जमा और रिण दोंनों में ही ब्याज दरें नीचे आएँ ताकि आर्थिक गतिविधियों को और गति मिल सके। वित्तमंत्री की इस इच्छा पर बैंकों की तरफ से मिली जुली प्रतिक्रिया मिली है लेकिन त्वरित अनुमान यही लगाया जा रहा है कि आने वाले दिनों में ब्याज दरों में मंदी का रूख रहेगा।
सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक प्रमुखों के साथ आज यहाँ हुई बैठक में वित्तमंत्री ने साल की पहली छमाही के दौरान बैंकों के कामकाज पर संतोष व्यक्त किया और उम्मीद जाहिर की कि आने वाले दिनों में ब्याज दरों में नरमी का रुख बनेगा।
No comments:
Post a Comment