Friday, 11 January 2008

इंफोसिस: उम्मीद से बेहतर रहे नतीजे

इंफोसिस टेक्नोलॉजिस ने अपनी तीसरी तिमाही के आंकड़े पेश कर दिए हैं। इसने दिसम्बर 2007 को समाप्त तिमाही में 1,231 करोड़ रुपए का मजबूत शुद्ध लाभ अर्जित किया है जबकि इसकी पिछली तिमाही में यह 1,100 करोड़ रुपए रहा था।

शुद्ध बिक्री तिमाही-दर-तिमाही में 4,106 करोड़ रुपए से बढ़कर 4,271 करोड़ रुपए हो गई है। इंफोसिस के यह आंकड़े गाइडेंस से अच्छे रहे हैं।

कम्पनी ने इस तिमाही में 47 नए ग्राहक जोड़े और कर्मचारियों की संख्या में कुल इजाफा 8,100 रहा।

कम्पनी की अन्य आय तिमाही-दर-तिमाही पर 154 करोड़ रुपए के मुकाबले 158 करोड़ रुपए रही। संचालन लाभ मार्जिन इसी अवधि पर 31.27 फीसदी के मुकबले 32.59 फीसदी रहा।

No comments: