Monday 21 January, 2008

पहले घंटे में ही सेंसेक्स 650 अंक टूटा

आज देश के शेयर बाजारों में शुरू से ही चौतरफा गिरावट का दबाव दिखाई दे रहा है। वैश्विक बाजारों में आई कमजोरी और पिछले हफ्ते आए बड़े आईपीओ के कारण तरलता का अभाव बाजार को ले डूबा है। यहां सेंसेक्स 647 और निफ्टी 188 अंक नीचे पहुंच चुका है।

शुरुआती कारोबार में ही सभी सूचकांक ढेर हो गए हैं और कोई भी क्षेत्रीय सूचकांक ऊपर कारोबार नहीं कर पा रहा है। सबसे ज्यादा मार अचल सम्पत्ति और धातु क्षेत्र को पड़ रही है जो सात और छः फीसदी से ज्यादा की गिरावट पर हैं।

सुबह 10:25 बजे

मुम्बई शेयर बाजार (बीएसई) का सेंसेक्स 18365.90 के स्तर पर 647.80 अंक नीचे और राष्ट्रीय शेयर बाजार (एनएसई) का निफ्टी 5516.75 के स्तर पर 188.55 अंक नीचे कारोबार कर रहा है।

सुबह 9:58 बजे

मुम्बई शेयर बाजार (बीएसई) का सेंसेक्स 18605.44 के स्तर पर 408.25 अंक नीचे और राष्ट्रीय शेयर बाजार (एनएसई) का निफ्टी 5579.25 के स्तर पर 126.05 अंक नीचे कारोबार कर रहा है।

No comments: