नई दिल्ली। देश के शेयर बाजारों में आगामी सप्ताह उठापटक रहने की अधिक सम्भावना है। बीते सप्ताह शेयर बाजारों में तीव्र घटबढ़ के बीच मिश्रित रुख रहा। बम्बई शेयर बाजार (बीएसई) का सेंसेक्स 141 अंक ऊपर रहा जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में 74.20 अंक की गिरावट दर्ज की गई।
बाजार विश्लेषकों का मानना है कि वर्तमान में जो हालात नजर आ रहे हैं, उन्हें देखते हुए उठापटक की सम्भावना अधिक लग रही है। ऐसे में विश्लेषकों ने छोटे निवेशकों को राय दी है कि तीव्र घटबढ़ के इस दौर में निवेश करने से पहले कम्पनियों के बारे में व्यापक जानकारी हासिल करना बहुत जरुरी है।
No comments:
Post a Comment