मुंबईः भारतीय शेयर बाजारों में पांच दिन की गिरावट से निवेशकों को पांच लाख करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है। सभी सेक्टर्स में हुई बिकवाली के कारण सेंसेक्स में 800 से ज्यादा अंकों की गिरावट आई।
बीएसई का 30 शेयरों के सूचकांक में शुक्रवार को लगातार पांचवें दिन गिरावट जारी रही और आरआईएल, डीएलएफ, आईसीआईसीआई बैंक रिलायंस एनर्जी और रिलायंस कम्यूनिकेशंस जैसी ब्ल्यूचिप कंपनियों में हुई भारी बिकवाली से सेंसेक्स में 687.12 अंकों की गिरावट आई।
सेंसेक्स पिछले पांच कारोबारी सत्र में 813.75 पॉइंट लुढ़क चुका है। इसकी वजह से 521310 करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है। इस हफ्ते सेंसेक्स में करीब 2000 पॉइंट्स की गिरवाट आ चुकी है। शुक्रवार को शेयर बाजार के इतिहास की चौथी सबसे भारी गिरावट हुई। इसके बाद सेंसेक्स 18930.42 पर पहुंच गया।
No comments:
Post a Comment