Friday 25 January, 2008

अमेरिकी बाजारों में शानदार तेजी

अमेरिकी बाजारों में नवम्बर के बाद से पहली बार दो दिनों की सबसे बड़ी रैली देखी गई। डाओ जोंस एक प्रतिशत की बढ़त के साथ 12,378 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं माइक्रोसॉफ्ट के शानदार नतीजों के चलते नैस्डेक में करीब दो प्रतिशत की तेजी देखी गई। जबकि एसएंडपी500 ने एक प्रतिशत की तेजी दिखाई।

अमेरिकी बाजार पर ब्याज दरों की कटौती का असर तो है ही, इसके अलावा बुश प्रशासन और अमेरिकी कांग्रेस डेढ़ सौ अरब डॉलर के राहत पैकेज पर सहमत हो गए हैं जिससे बाजार को सहारा मिला। बुश सरकार लोगों को कर छूट देने पर भी तैयार हो गई है, जिसके तहत सबप्राइम के शिकार लोगों को 600 डॉलर की रकम दी जाएगी।

No comments: