आज देश के शेयर बाजार एक अच्छी बढ़त पर खुले हैं। यहां इंफोसिस के सकारात्मक नतीजों का आईटी सूचकांक समेत पूरे बाजार पर फायदा दिखाई दे रहा है। बाजार खुलते ही इंफोसिस का शेयर 2.5 फीसदी ऊपर चढ़ा। विप्रो, टीसीएस के शेयर सहित आईटी सूचकांक भी आधे फीसदी की बढ़त पर कारोबार कर रहा है।
लेकिन मिडकैप के शेयर आज भी दबाव में दिख रहे हैं।
मुम्बई शेयर बाजार (बीएसई) का सेंसेक्स 20805.10 के स्तर पर 223.02 अंक ऊपर और राष्ट्रीय शेयर बाजार (एनएसई) का निफ्टी 6176.75 के स्तर पर 19.80 अंक ऊपर कारोबार कर रहा है।
No comments:
Post a Comment