आईएलएंडएफएस के विभव कपूर की राय है कि भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन (बीपीसीएल) का शेयर निचले भाव पर लम्बी अवधि के लिए खरीदना चाहिए। तेल मार्केटिंग कम्पनियों के लिए बुनियादी घटक अच्छे नहीं हैं। तेल कीमतें अब भी काफी ज्यादा हैं। मार्केटिंग कम्पनियां तेजी से धन गंवा रही हैं।
“तेल कम्पनियों के बुनियादी घटक बहुत अच्छे नहीं हैं। तेल कीमतें बहुत ज्यादा हैं, मार्केटिंग कम्पनियां धन गंवा रही हैं। रिफाइनिंग के दोबारा गठन और अलग इकाई के तौर पर विकसित करने का मसला है कि क्या रिलायंस पेट्रोलियम की तरह मुनाफे के मार्जिन हो सकते हैं। इन शेयरों में यही मामला चल रहा है और काफी लम्बी अवधि में ही आप मुनाफा कमा सकते हैं। अगर कोई इन शेयरों को खरीदना और सूची में जोड़ना चाहता है तो उसे निचले स्तर पर ही खरीदना चाहिए। ऊपरी स्तर पर नहीं खरीदना चाहिए।”
No comments:
Post a Comment