नई दिल्ली. सरकार फरवरी के पहले सप्ताह में पेट्रोल 4 रुपए और डीजल 2 रुपए प्रति लीटर महंगा कर सकती है। औद्योगिक संगठन सीआईआई ने सरकार को उत्पाद व सीमा शुल्क में कटौती का सुझाव दिया है।
पेट्रोलियम सचिव एमएस श्रीनिवासन ने कहा है कि मंत्रियों का समूह (जीओएम) 8 जनवरी को इस बारे में बैठक करने वाला है। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में मामूली वृद्धि की जा सकती है।
कांग्रेस से जुड़े सूत्रों का कहना है कि पेट्रोल में 4 रुपए और डीजल में 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ाए जा सकते हैं।
शुल्क घटाएं:
औद्योगिक संगठन सीआईआई का सुझाव है कि सरकार को शुल्कों में कटौती करनी चाहिए। सीआईआई का मानना है कि कम मुद्रास्फीति और ऊंची विकास दर को देखते हुए सरकार साहसिक कदम उठा सकती है। भारत को 2010 तक खपत में 10 फीसदी कमी का लक्ष्य लेकर चलना चाहिए।
घाटे का गणित:
पेट्रोल अभी 8.74 रुपए प्रति लीटर, डीजल 9.92 रुपए, केरोसीन 20.53 रुपए प्रति लीटर और एलपीजी 256.35 रुपए प्रति सिलिंडर के घाटे पर बेचे जा रहे हैं।
-पिछली मूल्य वृद्धि 6 जून 2006 में की गई थी। भारतीय बास्केट में कीमतें उसके बाद से 22-23 डॉलर बढ़ चुकी हैं।
No comments:
Post a Comment