Monday 28 January, 2008

शेयर बाजार फिर धड़ाम से नीचे आए

नई दिल्ली : अमेरिकी और एशियाई बाजारों में गिरावट से आशंकित भारतीय शेयर बाजारों में भी सप्ताह के पहले कारोबारी दिन खुलते ही जबरदस्त गिरावट दर्ज की गईबॉम्बे स्टॉक मार्केट के सूचकांक सेंसेक्स में कारोबार शुरू होने के कुछ ही देर में 652 अंक यानी 3.55 प्रतिशत की गिरावट आई और 17,709.33 के स्तर पर पहुंच गयानैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी सुबह 10:05 बजे तक 180 अंक गिरकर 5203.90 पर पहुंच चुका था

बीएसई का सेंसेक्स शुक्रवार को 1139.92 पॉइंट्स यानी 6.62 प्रतिशत की तेजी के साथ 18361.66 पर और एनएसई का निफ्टी 349.90 पॉइंट्स यानी 6.95 प्रतिशत की तेजी के साथ 5383.35 पर बंद हुआ था। लेकिन इसके बाद शुक्रवार को अमेरिकी शेयर बाजारों में गिरावट आई थी। सोमवार को जब एशियाई बाजार खुले तो उसका असर साफ दिखाई दे रहा था। जापान के मुख्य शेयर सूचकांक निक्केई में तीन फीसदी और हॉंन्गकॉंन्ग के हैंगसैंग में ढाई फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई है।

No comments: