मुंबई: फोर्ड मोटर्स कंपनी भारतीय बाजार में 50 करोड़ डॉलर का निवेश करेगा। इसके जरिए वह 2010 तक अपनी उत्पादन क्षमता दोगुनी करने के साथ तेजी बढ़ते भारतीय बाजार के लिए छोटी कार और इंजिन बनाएगा।
पिछले सप्ताह अपने जगुआर और लैंड रोवर ब्रांड टाटा मोटर्स को पसंदीदा दावेदार बताने वाली यह कंपनी 2010 तक भारत में अपनी वाहन निर्माण क्षमता 200,00 यूनिट प्रति वर्ष करना चाहती है। अगले दो सालों में ही कंपनी छोटी का निर्माण प्रारंभ करेगी। साथ ही अपने चेन्नई स्थित प्लांट में इजिन का निर्माण प्रारंभ करेगी।
कंपनी के एशिया प्रशांत और अफ्रीका के कार्यकारी उपाध्यक्ष जॉन पार्कर ने कहा कि यह निवेश यह बताता है कि निवेश की नई योजनाओं में कंपनी के लिए भारत कितना अहम है।
No comments:
Post a Comment