Tuesday, 29 January 2008

RBI और IPO रिफंड से तय होगा शेयर मार्केट

मुंबई : इस हफ्ते स्टॉक मार्केट की चाल आरबीआई के कदम और आईपीओ रिफंड पर निर्भर करेगीपिछले हफ्ते अमेरिकी फेडरल रिजर्व बैंक द्वारा की गई कटौती के बाद स्टॉक मार्केट में रिलीफ रैली चल पड़ी थीवैसे सेंसेक्स-निफ्टी में गिरावट के चलते पिछले दो हफ्ते में निवेशकों के 10 लाख करोड़ रुपये स्वाहा हो चुके हैं

फ्यूचर ग्रुप की कंपनी फ्यूचर कैपिटल और रिलायंस पावर के आईपीओ में रिफंड का काम शुरू होने के बाद ही लिक्विडिटी में इजाफा होगाइन दोनों आईपीओ में निवेशकों के 8 लाख करोड़ रुपये लगे हुए हैं और इसका बड़ा हिस्सा स्टॉक मार्केट से निकाला गया हैफ्यूचर कैपिटल से करीब 16 हजार करोड़ रुपये रिफंड आने हैं जबकि रिलायंस पावर से करीब 1 लाख करोड़ रुपये मार्केट में आने की उम्मीद जताई जा रही हैफ्यूचर कैपिटल के रिफंड का काम 29 जनवरी से शुरू होगा और इसका शेयर 1 फरवरी को लिस्ट होने की संभावना हैरिलायंस पावर के आईपीओ की लिस्टिंग फरवरी के पहले सप्ताह में होगी

इस हफ्ते स्टॉक मार्केट की पैनी नजर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की मौद्रिक नीति पर होगीआरबीआई 29 जनवरी को इसकी घोषणा करेगायूएस फेड कट के बाद उम्मीद है कि आरबीआई भी रीपो रेट में चौथाई फीसदी की कटौती करेगाफेड कट का असर शुक्रवार को स्टॉक मार्केट पर दिखा था और इस दिन सेंसेक्स में 1140 अंकों की रेकॉर्ड बढ़ोतरी दर्ज की गई थी। 14 से 22 जनवरी तक लगातार हो रही गिरावट के बाद भी बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखा गया था

इस गिरावट में विभिन्न कंपनियों के मार्केट कैप में करीब 16 लाख करोड़ की कमी हुई थी। 22-23 जनवरी को सेंसेक्स में थोड़ी रिकवरी होने के बावजूद अभी भी विभिन्न कंपनियों के मार्केट कैप में 10 लाख करोड़ रुपये की कमी देखी जा रही है

बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि 29 जनवरी को घोषित होने वाली आरबीआई की मौद्रिक नीति बाजार की दिशा तय कर देगाइस हफ्ते यूएस फेडरल रिजर्व की भी बैठक होनी है और इससे भी बाजार की दिशा तय होगी

No comments: