Saturday, 5 January 2008

फरवरी में शेयर बाजार से जुड़ेगा रिलांयस पावर

मुंबई: अनिल अंबानी ग्रुप के बहुप्रतिक्षित रिलांयस पावर के शेयर बाजार से जुड़ने की रूपरेखा तैयार हो गई है। इस सबसे बड़े पब्लिक इश्यू के जरिए कंपनी बाजार से 30 अरब डालर की भारी भरकम राशि जुटाएगी।

अनिल ने उम्मीद जताई कि उनकी यह नई कंपनी फरवरी के प्रथम सप्ताह में शेयर बाजार से जुड़ जाएगी। उन्होंने आईपीओ निकालने की घोषणा करते हुए कहा कि यह 15 जनवरी को जारी होगा और 18 को बंद हो जाएगा। लेकिन उन्होंने कंपनी हिस्सेदारी बेचने के लिए किसी प्री आईपीओ योजना से इंकार किया है। हालांकि इसके लिए कई पक्ष बोली लगाने को तैयार हैं।

अनिल ने कहा कि कंपनी शेयर आईपीओ के जरिए रिटेल शेयरधारकों को बेचना चाहती थी कि लेकिन मौजूदा कानून के चलते यह संभव नहीं है। इसके बाद कंपनी सिर्फ 30 प्रतिशत शेयर ही इन शेयरधारकों को बेच सकती है। इन शेयरों की कीमत 405-450 रुपए के बीच में होगी।

No comments: