Tuesday, 22 January 2008

बाजार सम्भलने की ओर

शेयर बाजार में अब उम्मीद की एक किरण नजर आई है। यहां बाजार अपने दिन के निचले स्तरों से काफी ऊपर लौटे हैं। सेंसेक्स दोपहर 12:56 बजे सेंसेक्स 16 हजार के स्तर के ऊपर 16,769.19 के स्तर पर 836.16 अंक नीचे और निफ्टी 4920.00 के स्तर पर 288.80 अंक नीचे है।

सुबह 11:59 बजे

शेयर बाजारों के नीचे गिरने का सिलसिला फिर चालू हो गया है। सेंसेक्स अब 2000 और निफ्टी 700 अंक नीचे चला गया। फिलहाल निवेशकों में अफरा-तफरी का माहौल है। सबसे ज्यादा बुरा हाल वायदा कारोबारियों का है। छोटे शेयर दलाल भी काफी खराब स्थिति में पहुंच गए हैं।

इस समय सेंसेक्स 15,510.81 के स्तर पर 2004.55 अंक नीचे और निफ्टी 4497.45 के स्तर पर 711.35 अंक नीचे कारोबार कर रहा है।

सुबह 11:00 बजे

सुबह के कारोबार में लोअर सर्किट लगने के बाद एक घंटे बंद रहे शेयर बाजार अब खुल गए हैं और यहां एक अच्छी वापसी देखने को मिली है। वित्तमंत्री के इस बयान के बाद, कि शेयर ब्रोकरों को तरलता (लिक्विडिटी) की कोई कमी नहीं होने जाएगी, बाजार में निचले स्तरों से खरीदारी लौटी है।

इस समय सेंसेक्स 16491.74 के स्तर पर 1113.61 अंक नीचे और निफ्टी 4770.10 के स्तर पर 438.70 अंक नीचे कारोबार कर रहा है।

सुबह 9:55 बजे

देश के शेयर बाजारों में आज खुलते ही 10 फीसदी की गिरावट देखने को मिली जिसके बाद बाजार में 10 फीसदी लोअर सर्किट लग गई है। अब कारोबार 10:55 को फिर शुरु होगा।

आज कारोबार की शुरुआत के पहले तीन मिनट के भीतर ही सेंसेक्स 1714.41 अंक गिरा, निफ्टी में भी 630.45 अंक की गिरावट दर्ज हुई, जिसके बाद यहां कारोबार रोकने का निर्णय लिया गया। बंद होने ए समय सेंसेक्स 15888.94 के स्तर पर और निफ्टी 4578.35 के स्तर पर खड़ा था।

सेंसेक्स अपने उच्चतम स्तर से अब 25 फीसदी नीचे और निफ्टी 28 फीसदी नीचे है। कारोबार 10:55 बजे दुबारा शुरू होगा, यदि फिर से इस तरह की तेज गिरावट देखने को मिलती है तो फिर कारोबार दो घंटे के लिए रोक दिया जाएगा।

बाजार के कल के और आज के तीन मिनट के कारोबार में बाजार 3,100 अंक गिरा है। यह चौथा मौका है जब बाजार में लोअर सर्किट लगने के कारण कारोबार रुका है।

इस बीच इस मुद्दे पर राजनीति भी शुरू हो गई है। इंवेस्टर ग्रीवांस फोरम के किरीट सोमैया ने सेबी और सरकार को इस घटना की जिम्मेदारी लेते हुए सेबी अध्यक्ष और वित्तमंत्री के इस्तीफे की मांग कर दी है।

No comments: