Friday, 25 January 2008

शेयर बाजार मजबूत बढ़त पर

देश के शेयर बाजार इस समय एक अच्छी बढ़त पर कारोबार कर रहे हैंफिलहाल यहां सेंसेक्स में 760 अंक और निफ्टी में 245 अंकों की तेजी है

यहां बैंकिंग, तेल गैस और ऊर्जा क्षेत्र में पांच फीसदी से ज्यादा की तेजी हैबाकी क्षेत्रीय सूचकांक भी तीन फीसदी से ज्यादा की तेजी पर हैं और कोई भी क्षेत्रीय सूचकांक गिरावट पर नहीं है

मिडकैप स्मॉलकैप सूचकांक भी बढ़त पर हैं हालांकि यहां दिग्गज शेयरों जैसी तेजी नहीं है

सेंसेक्स में शामिल तीस शेयर में से रिलायंस एनर्जी दस फीसदी, ओएनजीसी नौ फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक साढे छः फीसदी, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा, ग्रासिम, टाटा मोटर्स, बजाज ऑटो, एनटीपीसी, भेल, विप्रो के शेयर बढ़त पर हैंसेंसेक्स का कोई भी शेयर गिरावट पर नहीं है

सुबह 10:38 बजे

मुम्बई शेयर बाजार (बीएसई) का सेंसेक्स 17983.46 के स्तर पर 761.72 अंक ऊपर और राष्ट्रीय शेयर बाजार (एनएसई) का निफ्टी 5277.65 के स्तर पर 244.20 अंक ऊपर कारोबार कर रहा है

सुबह 10:26 बजे

मुम्बई शेयर बाजार (बीएसई) का सेंसेक्स 17886.57 के स्तर पर 664.83 अंक ऊपर और राष्ट्रीय शेयर बाजार (एनएसई) का निफ्टी 5248.05 के स्तर पर 214.60 अंक ऊपर कारोबार कर रहा है

इस समय यहां मझोले शेयर क्षेत्र का मिडकैप सूचकांक 7327.75 के स्तर पर 199.25 अंक ऊपर और छोटे शेयर क्षेत्र का स्मॉलकैप सूचकांक 10077.26 के स्तर पर 63.30 अंक ऊपर कारोबार कर रहा है

सुबह 9:57 बजे

मुम्बई शेयर बाजार (बीएसई) का सेंसेक्स 17,773.41 के स्तर पर 551.67 अंक ऊपर और राष्ट्रीय शेयर बाजार (एनएसई) का निफ्टी 5220.10 के स्तर पर 186.65 अंक ऊपर कारोबार कर रहा है

यहां ज्यादातर दिग्गज शेयरों में तेजी हैयहां फिलहाल सभी क्षेत्रीय सूचकांक बढ़त पर खुले हैंलेकिन निवेशक कल के बाजार के हाल को देखकर आज भी कुछ सावधान हैंबाजार कल भी एक अच्छी तेजी पर खुलकर लुढ़क गए थे

एशियाई बाजार

आज एशियाई बाजार मजबूत कारोबार कर रहे हैंहांगकांग का हैंग सेंग पांच फीसदी चढ़ा हैजापान का निक्केई तीन फीसदी, ताइवान का ताइवान व्हेटेड ढाई फीसदी, सिंगापूर का स्ट्रेट टाइम्स तीन फीसदी, दक्षिण कोरिया का सियोल कम्पोजिट डेढ़ फीसदी तेजी दिखा रहा है

अमेरिकी बाजार

कल अमेरिकी बाजारों में भी अच्छी तेजी देखने को मिलीडाओ जोंस 108.44 अंक चढ़कर 12,378.61 पर बंद हुआएसएंडपी 500 सूचकांक 13.47 अंक ऊपर 1,352.07 पर और नैस्डेक कम्पोजिट सूचकांक 44.51 अंक ऊपर 2,360.92 के स्तर पर पर बंद हुआ

No comments: