Thursday, 31 January 2008

शेयर बाजारों की गिरावट बढ़ी

देश के शेयर बाजारों में अब गिरावट बढ़ने लगी हैयहां सभी क्षेत्रों में चौतरफा बिकवाली देखने को मिल रही हैसेंसेक्स की गिरावट इस समय बढ़कर 250 से ज्यादा अंकों की हो गई हैलेकिन निचले स्तरों पर खरीदारी का साथ मिल रहा हैनिफ्टी इस समय 75 अंक नीचे है

इस समय अचल सम्पत्ति क्षेत्र लगभग चार और धातु क्षेत्र तीन फीसदी से ज्यादा गिर चुका हैटिकाऊ उपभोक्ता क्षेत्र, बैंकिंग, तेल गैस, ऊर्जा और पीएसयू क्षेत्र दो फीसदी से ज्यादा नीचे है और कोई भी क्षेत्रीय सूचकांक बढ़त पर नहीं है

सेंसेक्स में शामिल शेयरों में से केवल भारती एयरटेल, ओएनजीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर और टाटा मोटर्स के शेयर बढ़त पर हैंयहां हिंडाल्को, रिलायंस एनर्जी, टाटा स्टील, डीएलएफ, एसबीआई, एचडीएफसी, एनटीपीसी, आईटीसी, रैनबैक्सी और रिलायंस कम्युनिकेशन के शेयर सबसे ज्यादा गिरावट पर हैं

यहां मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक भी काफी गिरावट पर हैं

शेयर बाजारों को आज वैश्विक बाजारों से अच्छे संकेत नहीं मिल रहे हैंकल अमेरिकी बैंक फेड रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में आधे फीसदी की और कटौती किए जाने के बावजूद अमेरिकी बाजारों में बिकवाली देखी गईजबकि आज एशियाई बाजार मिलाजुला कारोबार कर रहे हैं

सुबह 10:35 बजे

मुम्बई शेयर बाजार (बीएसई) का सेंसेक्स 17474.62 के स्तर पर 284.02 अंक नीचे और राष्ट्रीय शेयर बाजार (एनएसई) का निफ्टी 5,092.45 के स्तर पर 75.15 अंक नीचे कारोबार कर रहा है

मझोले शेयर क्षेत्र का मिडकैप सूचकांक 7,179.00 के स्तर पर 246.40 अंक नीचे और छोटे शेयर क्षेत्र का स्मॉलकैप सूचकांक 9,899.56 के स्तर पर 246.60 अंक नीचे कारोबार कर रहा है

सुबह 10:13 बजे

मुम्बई शेयर बाजार (बीएसई) का सेंसेक्स 17,559.83 के स्तर पर 198.81 अंक नीचे और राष्ट्रीय शेयर बाजार (एनएसई) का निफ्टी 5110.75 के स्तर पर 56.85 अंक नीचे कारोबार कर रहा है

सुबह 9:58 बजे

मुम्बई शेयर बाजार (बीएसई) का सेंसेक्स 17,702.13 के स्तर पर 56.51 अंक नीचे और राष्ट्रीय शेयर बाजार (एनएसई) का निफ्टी 5,144.20 के स्तर पर 23.40 अंक नीचे कारोबार कर रहा है

एशियाई बाजार

आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला रुख हैयहां जापान का निक्केई आधे फीसदी की तेजी पर हैदक्षिण कोरिया का सियोल कम्पोजिट एक फीसदी की तेजी दिखा रहा हैहालांकि हांगकांग का हैंग सेंग सवा फीसदी नीचे गिरा हैताइवान का ताइवान व्हेटेड एक फीसदी से ज्यादा की कमजोरी पर हैसिंगापूर का स्ट्रेट टाइम्स आधा फीसदी गिरा है

अमेरिकी बाजार

अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व द्वारा फेड रेट में आधे फीसदी की कमी किए जाने के बावजूद अमेरिकी बाजार लुढ़क गएयहां डाओ जोंस में 37.47 अंक की गिरावट आई यह 12,442.83 के स्तर पर बंद हुआएसएंडपी 500 सूचकांक 6.49 अंक कमजोर होकर 1,355.81 अंक पर बंद हुआनैस्डेक कम्पोजिट में 9.06 अंक की गिरावट रही और यह 2,349 के स्तर पर बंद हुआ

No comments: