Saturday, 2 February 2008

एफपीओ लाएगा सिंडिकेट बैंक

मुंबई : पब्लिक सेक्टर की सिंडिकेट बैंक ने फॉलो ऑन पब्लिक ऑफरिंग (एफपीओ) लाने का फैसला किया है। बैंक के सीनियर अफसर ने बताया कि अगले 3 से 6 महीने के अंदर एफपीओ के जरिए बैंक में सरकार की करीब नौ फीसदी हिस्सेदारी बेची जाएगी। एफपीओ के बाद बैंक में सरकार की हिस्सेदारी वर्तमान में 66.47 फीसदी की जगह 57.40 रह जाएगी। उन्होंने कहा कि इस रकम का इस्तेमाल बिजनेस बढ़ाने और बेसल-2 नॉर्म्स को पूरा करने में किया जाएगा।

इसके अलावा बैंक ने मीडियम टर्म नोट्स के जरिए 175 मिलियन अमेरिकी डॉलर जुटाने का फैसला किया है। इस बाबत बैंक ने स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक, सिटी बैंक और डायच बैंक को लीड मैनेजर नियुक्त किया है।

बैंक के सीएमडी सी. पी. स्वर्णकार ने एफपीओ के लिए सरकार से मंजूरी मिलने की उम्मीद जताई। स्वर्णकार ने कहा कि इस ऑफरिंग में बैंक के 8 करोड़ शेयर बेचे जाएंगे। स्वर्णकार ने कहा कि सरकार ने कई बैंकों को इस तरह की अनुमति दी है, लिहाजा हम भी ऐसी ही उम्मीद कर रहे हैं। गौरतलब है कि वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने कहा था कि पूंजी जुटाने की बैंकों की मंशा पर सरकार विचार करेगी।

सिंडिकेट बैंक को इस वित्तवर्ष में 23 फीसदी के ग्रोथ की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि इस दौरान जमा दर में 22-23 फीसदी की बढ़ोतरी की उम्मीद है।

No comments: