माइक्रोसॉफ्ट के याहू खरीदने की खबर ने अमेरिकी बाजारों की रौनक बढ़ा दी। कल याहू के शेयरों में जोरदार तेजी देखी गई और यह 48 प्रतिशत तक चढ़ा जबकि माइक्रोसॉफ्ट के शेयर साढ़े छः प्रतिशत से ज्यादा गिर गए।
शेयर बाजार में जनता की दखल बढ़ाने का प्रस्ताव
लेकिन बाजार को मदद फेड की ओर से ब्याज दरों में कटौती से मिली और तेजी के मामले में यह हफ्ता अमेरिकी शेयर बाजार के लिए यादगार रहा। अमेरिकी बाजारों के लिए में पिछले करीब पांच सालों में यह हफ्ता सबसे तेज रहा।
बिना जोखिम लिए सीखें निवेश
कल डाओ जोंस करीब 93 अंक की बढ़त के साथ 12,743 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नैस्डेक 23 अंक की बढ़त के साथ 2,413 के स्तर पर बंद हुआ जबकि एसएंडपी500 17 अंक की बढ़त के साथ 1,395 के स्तर पर बंद हुआ।
No comments:
Post a Comment