Saturday, 2 February 2008

शेयर बाजार अच्छी बढ़त पर बंद

दिन की शुरुआत में घटबढ़ दिखा रहे शेयर बाजारों में आज बाद के कारोबार में एक अच्छी तेजी आई और दोनों प्रमुख, सूचकांक सेंसेक्स व निफ्टी अपने कल के स्तर से काफी ऊपर बंद हुए। आज सेंसेक्स 585 और निफ्टी 180 अंक ऊपर बंद हुआ। लेकिन दूसरी ओर मिडकैप व स्मॉलकैप सूचकांकों में कोई सुधार नहीं दिखा और वे हल्की गिरावट पर ही बंद हुए।

आज आईटी क्षेत्र का प्रदर्शन गजब का रहा और सूचकांक करीब छः फीसदी बढ़ गया। धातु व तकनीकी क्षेत्र चार फीसदी, तेल व गैस, एफएमसीजी क्षेत्र तीन फीसदी, पीएसयू क्षेत्र ढाई फीसदी और बैंकिंग क्षेत्र दो फीसदी चढ़ा। टिकाऊ उपभोक्ता और अचल सम्पत्ति क्षेत्र हल्के गिरे।

बाजार में आज फ्यूचर कैपिटल का शेयर सूचीबद्ध हुआ। यह अपनी इश्यू कीमत 765 रुपए के मुकाबले 1,081 के स्तर पर सूचीबद्ध हुआ है।

सेंसेक्स में शामिल शेयरों में से सत्यम कम्प्यूटर्स, टाटा मोटर्स, हिंडाल्को, मारुति सुजुकी, टीसीएस, टाटा स्टील, इंफोसिस, विप्रो, ओएनजीसी और एचडीएफसी के शेयर सबसे ज्यादा बढ़त पर बंद हुए। यहां एसीसी, अम्बुजा सीमेंट और एचडीएफसी बैंक सबसे ज्यादा गिरे।

कारोबार की समाप्ति पर

मुम्बई शेयर बाजार (बीएसई) का सेंसेक्स 18,233.42 के स्तर पर 584.71 अंक ऊपर और राष्ट्रीय शेयर बाजार (एनएसई) का निफ्टी 5,317.25 के स्तर पर 179.80 अंक ऊपर बंद हुआ।

मझोले शेयर क्षेत्र का मिडकैप सूचकांक 7,306.55 के स्तर पर 1.50 अंक नीचे और छोटे शेयर क्षेत्र का स्मॉलकैप सूचकांक 10073.86 के स्तर पर 50.56 अंक नीचे बंद हुआ।

दोपहर 2:12 बजे

मुम्बई शेयर बाजार (बीएसई) का सेंसेक्स 17,933.93 के स्तर पर 285.22 अंक ऊपर और राष्ट्रीय शेयर बाजार (एनएसई) का निफ्टी 5,232.85 के स्तर पर 95.40 अंक ऊपर कारोबार कर रहा है।

मझोले शेयर क्षेत्र का मिडकैप सूचकांक 7,278.70 के स्तर पर 29.35 अंक नीचे और छोटे शेयर क्षेत्र का स्मॉलकैप सूचकांक 10010.26 के स्तर पर 114.16 अंक नीचे कारोबार कर रहा है।

लेकिन आज की इस अस्थिरता में आईटी क्षेत्र गजब की तेजी दिखा रहा है। यहां इस क्षेत्र के दिग्गज शेयरों के अलावा मझोले शेयर भी अच्छी बढ़त पर मौजूद हैं। इस समय आईटी सूचकांक की तेजी बढ़कर पांच फीसदी तक पहुंच गई है।

इसके अलावा ऑटो, एफएमसीजी, धातु, तेल व गैस, पीएसयू और तकनीकी क्षेत्र भी अच्छी तेजी पर हैं। सबसे ज्यादा गिरावट पूंजीगत वस्तु और टिकाऊ उपभोक्ता क्षेत्र में है।

बाजार में आज फ्यूचर कैपिटल का शेयर सूचीबद्ध हुआ। यह अपनी इश्यू कीमत 765 रुपए के मुकाबले 1,081 के स्तर पर सूचीबद्ध हुआ है।

सेंसेक्स में शामिल शेयरों में से सत्यम कम्प्यूटर्स, टाटा मोटर्स, इंफोसिस, टाटा स्टील, एचडीएफसी, टीसीएस, ओएनजीसी, विप्रो, बजाज ऑटो और सिप्ला के शेयर सबसे ज्यादा बढ़त पर हैं। यहां एसीसी, एचडीएफसी बैंक, अम्बुजा सीमेंट, ग्रासिम, डीएलएफ, एलएंडटी और एसबीआई के शेयर सबसे ज्यादा गिरावट पर हैं।

दोपहर 1:00 बजे

मुम्बई शेयर बाजार (बीएसई) का सेंसेक्स 17,723.33 के स्तर पर 74.62 अंक ऊपर और राष्ट्रीय शेयर बाजार (एनएसई) का निफ्टी 5,169.95 के स्तर पर 32.50 अंक ऊपर कारोबार कर रहा है।

मझोले शेयर क्षेत्र का मिडकैप सूचकांक 7,243.95 के स्तर पर 64.10 अंक नीचे और छोटे शेयर क्षेत्र का स्मॉलकैप सूचकांक 9972.69 के स्तर पर 151.73 अंक नीचे कारोबार कर रहा है।

लेकिन आज की इस अस्थिरता में आईटी क्षेत्र गजब की तेजी दिखा रहा है। यहां इस क्षेत्र के दिग्गज शेयरों के अलावा मझोले शेयर भी अच्छी बढ़त पर मौजूद हैं। इस समय आईटी सूचकांक की तेजी बढ़कर चार फीसदी तक पहुंच रही है।

बाजार में आज फ्यूचर कैपिटल का शेयर सूचीबद्ध हुआ। यह अपनी इश्यू कीमत 765 रुपए के मुकाबले 1,081 के स्तर पर सूचीबद्ध हुआ है।

इसके अलावा ऑटो, धातु और तकनीकी क्षेत्र भी एक फीसदी से ज्यादा की तेजी पर हैं। सबसे ज्यादा गिरावट पूंजीगत वस्तु और टिकाऊ उपभोक्ता क्षेत्र में है।

सेंसेक्स में शामिल शेयरों में से सत्यम कम्प्यूटर्स, इंफोसिस, टाटा मोटर्स, टीसीएस, एचडीएफसी, टाटा स्टील, ओएनजीसी, बजाज ऑटो, सिप्ला और एनटीपीसी के शेयर सबसे ज्यादा बढ़त पर हैं। यहां एसीसी, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस एनर्जी, ग्रासिम, अम्बुजा सीमेंट, एलएंडटी, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा, एसबीआई, डीएलएफ और रिलायंस कम्युनिकेशन के शेयर सबसे ज्यादा गिरावट पर हैं।

सुबह 11:12 बजे

मुम्बई शेयर बाजार (बीएसई) का सेंसेक्स 17,575.42 के स्तर पर 73.29 अंक नीचे और राष्ट्रीय शेयर बाजार (एनएसई) का निफ्टी 5,107.60 के स्तर पर 29.85 अंक नीचे कारोबार कर रहा है।

मझोले शेयर क्षेत्र का मिडकैप सूचकांक 7,224.05 के स्तर पर 84.00 अंक नीचे और छोटे शेयर क्षेत्र का स्मॉलकैप सूचकांक 9993.33 के स्तर पर 131.09 अंक नीचे कारोबार कर रहा है।

इस समय आईटी क्षेत्र को छोड़कर सभी सूचकांक गिरावट में चले गए हैं। आईटी क्षेत्र एक फीसदी से ज्यादा की तेजी पर है। सबसे ज्यादा गिरावट टिकाऊ उपभोक्ता क्षेत्र में तीन फीसदी की है।

सेंसेक्स में शामिल शेयरों में से सत्यम कम्प्यूटर्स, टाटा मोटर्स, आईआईसीआई बैंक, इंफोसिस एचडीएफसी, एनटीपीसी, टाटा स्टील, टीसीएस, ओएनजीसी और सिप्ला के शेयर बढ़त पर हैं। यहां एसीसी, रिलायंस एनर्जी, रिलायंस कम्युनिकेशन, अम्बुजा सीमेंट, एचडीएफसी बैंक, ग्रासिम, हिंडाल्को, रिलायंस, डीएलएफ और हिन्दुस्तान यूनिलीवर के शेयर सबसे ज्यादा गिरावट पर हैं।

यहां मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक भी गिरावट पर चले गए हैं।

बाजार को वैश्विक बाजारों से मिलेजुले संकेत मिल रहे हैं। कल अमेरिकी बाजारों ने कल जहां एक अच्छी तेजी दिखाई थी वहीं आज एशियाई बाजार उतना अच्छा कारोबार नहीं कर पा रहे हैं। एशियाई बाजार आज कुछ दिशाहीन कारोबार कर रहे हैं और यहां उतारचढ़ाव जारी है।

सुबह 10:16 बजे

मुम्बई शेयर बाजार (बीएसई) का सेंसेक्स 17,872.47 के स्तर पर 223.76 अंक ऊपर और राष्ट्रीय शेयर बाजार (एनएसई) का निफ्टी 5,201.20 के स्तर पर 63.75 अंक ऊपर कारोबार कर रहा है।

मझोले शेयर क्षेत्र का मिडकैप सूचकांक 7,387.20 के स्तर पर 79.15 अंक ऊपर और छोटे शेयर क्षेत्र का स्मॉलकैप सूचकांक 10,190.15 के स्तर पर 65.73 अंक ऊपर कारोबार कर रहा है।

इस समय धातु क्षेत्र दो फीसदी से ज्यादा, और आईटी, ऊर्जा, तेल व गैस, पीएसयू और तकनीकी क्षेत्र एक फीसदी की बढ़त पर हैं। टिकाऊ उपभोक्ता क्षेत्र गिरने वाला अकेला क्षेत्र है और यह डेढ़ फीसदी से ज्यादा गिर चुका है।

सेंसेक्स में शामिल शेयरों में से सत्यम कम्प्यूटर्स, टाटा स्टील, आईआईसीआई बैंक. एनटीपीसी, एचडीएफसी, टाटा मोटर्स, हिंडाल्को, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा, इंफोसिस और रिलायंस एनर्जी के शेयर बढ़त पर हैं। यहां एसीसी, अम्बुजा सीमेंट, ग्रासिम, हिन्दुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी बैंक और डीलएफ का शेयर सबसे ज्यादा गिरावट पर है।

यहां मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक भी अच्छी खरीद बटोर रहे हैं।

सुबह 9:56 बजे

मुम्बई शेयर बाजार (बीएसई) का सेंसेक्स 17,839.28 के स्तर पर 190.57 अंक ऊपर और राष्ट्रीय शेयर बाजार (एनएसई) का निफ्टी 5,201.60 के स्तर पर 64.15 अंक ऊपर कारोबार कर रहा है।

अमेरिकी बाजार

अमेरिकी बाजारों में कल अच्छी तेजी देखी गई। यहां डाओ जोंस 207.53 अंक ऊपर 12,650.36 के स्तर पर, एसएंडपी 500 सूचकांक 22.74 अंक ऊपर 1,378.55 अंक ऊपर और नैस्डेक कम्पोजिट 40.86 अंक ऊपर 2,389.86 अंक ऊपर बंद हुआ।

No comments: