Monday, 4 February 2008

रिलायंस कॉम की बड़ी निवेश योजना

मुम्बई। देश की मोबाइल फोन सेवा क्षेत्र की दूसरी बडी कम्पनी रिलायंस कम्युनिकेशंस आगामी वित्त वर्ष में अपने वायरलेस नेटवर्क का विस्तार करने पर करीब छह अरब डॉलर का निवेश करेगी।

कम्पनी के अध्यक्ष अनिल अम्बानी ने यहां चालू वित्त वर्ष के लिए तीसरी तिमाही के परिणाम घोषित करने के बाद यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि चालू वित्त वर्ष में कम्पनी का निवेश पांच अरब डॉलर तक रहेगा।

रिलायंस कॉम 690 तक जा सकता है

सीडीएमए मोबाइल फोन के कारोबार की रिलायंस कम्युनिकेशंस अपना कारोबार मौजूदा आठ सर्किलों की तुलना में सभी 23 सर्किलों में फैला रही है। कम्पनी ने इस माह के शुरू में अतिरिक्त स्पेक्ट्रम मिलने की जानकारी थी जिससे कि वह ऐसे क्षेत्रों में जहां फिलहाल वह कारोबार में नहीं है जीएसएम सेवा शुरू करेगी।

चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कम्पनी ने बाजार उम्मीदों से कहीं बेहतर परिणाम घोषित किए। कम्पनी का शुद्ध लाभ पहले के 924 करोड़ रुपए की तुलना में 49 प्रतिशत बढ़कर 1,373 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। चार करोड़ से अधिक उपभोक्ता रखने वाली रिलायंस कम्युनिकेशंस ने इस दौरान 4,776 करोड़ रुपए की शुद्ध बिक्री की जो पिछले साल इसी अवधि में 4,943 करोड़ रुपए थी।

No comments: