Saturday, 29 December 2007

वीएसएनएल ने 10 फीसदी हिस्सेदारी बेची

मुंबई. टाटा समूह की कंपनी वीएसएनएल ने अपनी 10 फीसदी हिस्सेदारी अपनी श्रीलंका स्थित पूर्ण स्वामित्व वाली सहयोगी कंपनी सनशाईन होल्डिंग को 2.72 करोड़ रुपए में बेच दी।

सनशाईन एक श्रीलंकाई कांग्लोमरेट है जो अन्य क्षेत्रों के अलावा दवा निर्माण, यात्रा एवं पर्यटन और चाय एवं रबर की खेती के क्षेत्र में भी काम करती है। सनशाईन होल्डिंग्स के पास वीएसएनएल में अतिरिक्त पांच फीसदी हिस्सेदारी खरीदने का भी अधिकार है।

No comments: